Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba: अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए...

Korba: अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधीर निगम ने मांगा सहयोग, आशीर्वाद 

0साफ नियत व साझा निर्णय की बात पर अध्यक्ष उम्मीदवार सुधीर निगम ने कुछ इस अंदाज लिखी अधिवक्ता साथियों को पाती, जिसने भी पढ़ा, हो गया कायल…

कोरबा। प्रचार प्रसार तेज होने के साथ जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव में सरगर्मी बढ़ गई है। विभिन्न पदों के प्रत्याशी जहां लोक लुभावन वादे और चुनावी घोषणाओं से रिझाने में जुटे हैं, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुधीर निगम ने अधिवक्ता बंधुओं के नाम एक मार्मिक पाती जारी की है। उन्होंने लिखा है कि अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में आने के पीछे मेरा एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। मेरे साथियों, मैं आपके हक और हित के लिए लड़ सकूं, सही सोच साफ नियत व साझा निर्णय को सर्वोपरि रख आप सभी की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करूं, यही ध्येय है। पर इस उद्देश्य की पूर्ति आपके सहयोग व आशीर्वाद के बिना संभव नहीं।

अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधीर कुमार निगम ने कुछ इस अंदाज में अपील की है, जिसे पढ़ने वाले अधिवक्ता साथी भी उनकी विचारधारा से कायल हो गए हैं। श्री निगम लिखा है..,

मेरे परम आदरणीय अधिवक्ता  साथियों, आप सभी को सादर  नमन! मैं सुधीर कुमार निगम आपके सामने एक अहम मुद्दे के साथ आया हूं। आपके विश्वास, समर्थन और आशीर्वाद से मैं जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सम्मानित पद अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी की भूमिका में हूं। अधिवक्ता संघ एक सामूहिक उत्तरदायित्व है, जो हमारे अधिवक्ता समुदाय के हित में काम करता है। मेरा उद्देश्य है कि हम अधिवक्ता समुदाय के हक़  की आवाज को बुलंद करें, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान  करें और जरूरत पड़ने पर उनके वाजिब हक के लिए मजबूती से साथ खड़ा हों। यह सिर्फ मेरी प्रतिबद्धता नहीं है, बल्कि हमारे संघ के साथी अधिवक्ताओं के हित की प्रतिबद्धता भी है। मेरे अध्यक्ष बनने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि हम सभी अधिवक्ताओं के हित के लिए लड़ें। मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारे संघ के सदस्यों को उनके अधिकारों का पूरा लाभ व  सम्मान मिले। उन्हें सही समय पर त्वरित निर्णय से न्याय मिले। आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आपके सहयोग और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा! साथ ही आपको आश्वस्त करना चाहता हूं, कि आपके सम्मान में लेश मात्र भी आंच नहीं आने दूंगा। संघ के  सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग के बिना ये सब कर पाना संभव नहीं है। हम सभी मिलकर सही सोच साफ नियत और साझा निर्णय से अपने अधिवक्ता साथियों के हित के लिए काम करेंगे, धन्यवाद!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments