कोरबा। मड़वारानी घाठाद्वारी पत्थर खदान से हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायत आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम से की गई है।
बता दें कि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरली महंत ने आज नोनबिर्रा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने शिकायत पत्र में लिखा है कि मड़वारानी घाठाद्वारी पत्थर खदान के लीज धारी मातादीन जायसवाल के पत्थर खदान से बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के लीज एरिया का विस्तार करते हुए खदान से पत्थर निकाला जा रहा है।
उन्होंने शिकायत पत्र में खदान का संचालन के लिए दूसरे ब्यक्ति को देने का उल्लेख करते हुए रायल्टी चोरी का आरोप लगाया है। बहरहाल शिकायत के बाद खनिज माफियाओं पर कार्रवाई के आसार है।