Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़KORBA: अवैध उत्खनन में सीएम के ट्वीट पर पूर्व गृहमंत्री ने कसा...

KORBA: अवैध उत्खनन में सीएम के ट्वीट पर पूर्व गृहमंत्री ने कसा तंज…. कहा जब शहर के रेत घाट बंद तो कंहा से मिलेगा वैध…

कोरबा। प्रदेश में चल रहे अवैध उत्खनन के बयानबाजी में पूर्व गृह मंत्री ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि हमारे छत्तीसगढिहा मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि उर्जाधानी के दोनों रेत घाट बंद है तो वैध रेत कहां से मिलेगा। उनके बयान का मतलब साफ है कि अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाना नही बल्कि उन्हें संरक्षण प्रदान करना है।
बता दें कि सूबे के आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बोल बच्चन कहते हुए अवैध रेत पर कार्रवाई के निर्देश को आड़े हाथों लिया है। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत परिवहन को रोकने व धरपकड़ करने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को निर्देश तो जरूर दिया है पर वे पहले ये बताएं कि कोरबा जिला के दो रेत घाट पूर्ण रूप से बंद है तो वैध रेत कहा से मिलेगा । उन्होंने कहा कि रेत की चोरी पर लगाम लगाना ही है तो पहले रेत घाट को चालू कराना चाहिए । ग्राम पंचायत में जो भी निर्माण कार्य होते हैं अधिकतर पंचायतों में रेत खदान नहीं है पंचायत के लोग अपने गांव में अधीनस्थ छोटे-मोटे झोरखी नाले से रेत निकालते हैं उसको भी प्रशासन के खनिज विभाग, राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग ,वन विभाग के अधिकारी धरपकड़ करते हैं तो फिर आप वैध रेत किसे कहना चाहते हैं । मुझे तो ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में आपकी कांग्रेस की सरकार जानबूझकर रेत परिवहन वाले को धर पकड़ कर मोटी रकम वसूलने में लगी हुई है।सरपंचो को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।मेरे विधानसभा क्षेत्र रामपुर में उरगा थाना अंतर्गत एक मामला आया था की एक रेलवे के ठेकेदार जो अपने रेत को एक साइड से दूसरे साइड मे रेत का शिफ्टिंग कर रहे थे उन्हें भी कल पुलिस पकड़ कर कार्यवाही कर दिया । उन्होंने कहा है कि जब रेत अवैध है गांव के विकास के लिए लाए जा रहे रेत को भी आप धरपकड़ करेंगे तो ग्राम पंचायत में सरपंच पंच एवं अन्य प्रतिनिधि गण को शासकीय निर्माण कार्य के लिए रेत कहां से उपलब्ध होगा। उसके लिए आपने क्या नियम बनाए हैं जिसको आपके प्रशासन के लोग धरपकड़ ना करें जनता जानना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगातार तरह-तरह की घोषणा को लेकर ननकीराम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषणा की गई थी कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा ।पेंशन धारियों का पेंशन बढ़ाकर 1000 किया जाएगा बेरोजगारों को नौकरी प्रदान की जाएगी लेकिन सरकार बनते ही कांग्रेस के द्वारा जो भी घोषणा किया गया। एक भी वादे सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि प्रेरक ,आवास मित्र, व अन्य बहुत सारे कार्यरत लोगों को आपकी कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगार करके रख दिया, और अभी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में फिर से विधानसभा चुनाव आते ही कांग्रेस के लोग जुमलेबाजी में लगे है। झूठी घोषणा व वादा करना बंद करना चाहिए । सूबे के मुखिया दूसरे राज्यों में घोषणा करते हैं कि ₹500 में सरकार बनते ही गैस सिलेंडर देंगे, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर घटना के बाद छत्तीसगढ़ शासन की राशि 50 50 लाख रुपए मृत व्यक्तियों को देने की घोषणा किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मरने वाले व्यक्तियों को आपने कभी 50 – 50 लाख रुपए देने की घोषणा नहीं किया और न दिये इस तरह से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों के साथ में आप विश्वासघात कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जो घोषणा आपके द्वारा दूसरे राज्यों के लोगों के लिए क्या जा रहा है उसे पहले आप यहां शुरुआत करें और सरकार बनाने के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से जो घोषणा किया था उन्हें पूरा करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments