कोरबा। सोमवार को हुए पुलिस मुख्यालय से ट्रांसफर लिस्ट में 67 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश में कोरबा से तीन थानदारो का तबादला हुआ जिसमें आशीष सिंह का नारायणपुर ,अभय सिंह को बिलासपुर और राजेश चंद्रवंशी को सक्ती भेजा गया है। पहली लिस्ट जारी होने के दूसरे लिस्ट की बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।क्योंकि 4 टीआई अभी और ट्रांसफर के रडार में है।
बता दें कि पांच राज्यों में इस साल के आखिर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि वो चुनाव तय सीमा में पूरे कराए जाने को तैयार है। इसके लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की सरकार को पत्र लिखकर कह दिया है कि 3 साल से एक ही जगह पोस्टेड अफसरों को हटाएं और ये सब कुछ 31 जुलाई से पहले करना होगा।
यानि जून जुलाई उन अफसरों पर भारी पड़ने वाला है जो मलाईदार पदों पर तीन साल से ज्यादा समय से धुनी रमाए बैठे हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने खास कर विशेष तौर पर फील्ड से जुड़े अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात कही है जिसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर , आईजी, डीआईजी,एसपी, एडिशन एसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के अलावा कई अधिकारी शामिल हैं।
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के इस पत्र से मंत्रालय स्तर पर उन अफसरों की लिस्ट तैयार होने लगी है जो इसके दायरे में आते हैं। पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को एक निरक्षको की लिस्ट जारी कर तीन इलेक्शन कमीशन के दायरे में आने वाले अफसरों का तबादला आदेश जारी किया। इसमें कोरबा के तीन टीआई प्रभावित हुए है। वही सेकेंड लिस्ट में मुख्यालय में पदस्थ एसएस सिदार, दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह, पसान थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, श्यांग टीआई विवेक शर्मा सहित एसआई ट्रांसफर के रडार में है।