Korba: इधर पटवारी का सील हुआ चोरी,उधर भू माफिया रच गए फर्जी रजिस्ट्री की थ्योरी..षड्यंत्र पूर्वक बेच दी करोड़ों की जमीन…

1160

कोरबा। उर्जानगरी के ऊर्जावान जमीन दलालो ने बड़ा कारनामा कर दिया है।इधर पटवारी की सील चोरी हुई और उधर भूमाफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने की थ्योरी लिख गए। षड्यंत्र पूर्वक पटवारी का सील लगाकर, कूटरचित हस्ताक्षर कर करोड़ो की जमीन की बिक्री कर दी है। जमीन रजिस्ट्री होंने की खबर के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

राजस्व विभाग में जमीन बिक्री का विचित्र प्रकरण सामने आया है। पटवारी को पता ही नही चला और उसकी सील से जमीन की चौहद्दी बनाकर बिक्री कर दी गई है। मामला प्रकाश में आने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला जिला डाकघर के समीप 15 डिसमिल जमीन का है। अमित अग्रवाल ने दो टुकड़े में 15 डिसमिल जमीन को गलत तरीके से दस्तावेज यानी चौहद्दी तैयार कर बिक्री कर दिया है। पटवारी अनिरुध्द राठौर का  कहना है कि उसने चौहद्दी तैयार नही की है।

23 जनवरी को जमीन की रजिस्ट्री हुई है और पटवारी का कहना है की उसका सील चोरी हो गया था । जिसकी जानकारी  22 जनवरी को तहसीलदार को दे दी गई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर करोड़ो की जमीन की चौहद्दी किसने तैयार की? इधर जमीन विक्रेता अमित अग्रवाल का कहना है कि उसने चौहद्दी पटवारी से बनवाई है।

 

अब तक नही हुई एफआईआर

करोड़ो की जमीन को पटवारी के सील,हस्ताक्षर से बिक्री के मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नही हुई है। जिसकी वजह से भूमाफियाओं का हौसला सातवे आसमान पर है। सूत्र बताते है जमीन की बिक्री करने वाला युवक और भी कई जमीनों को गलत तरीके से बेचने की तैयारी में है।

 

डाकघर के समीप की है जमीन

 

कोसाबाड़ी डाकघर नगर निगम के द्वारा प्लाटिंग की हुई जमीन के समीप रिक्त पड़े जमीन में जमीन दलालो ने बड़ा खेला कर दिया है। सरकारी जमीन पर पहले तो नम्बर सेट कराया और अब फर्जी चौहद्दी बनाकर करोड़ो में बेच दिया है।

 

ये भी मामला है जांच के दायरे में

डीडीएम रोड में खसरा नम्बर  670/4 की आदिवासी भूमि को सामान्य बनाकर ऊंचे कीमतों पर बिक्री किया गया है। इसी तरह खसरा नम्बर 669 की जमीन को बिना रजिस्ट्री के नामान्तरण करा लिया गया है । यही नही शारदा विहार के समीप खसरा नम्बर 348 की सीएसईबी की जमीन को निजी बनाकर बेचा गया है। सूत्र बताते है कि खसरा नम्बर 302/2/घ के जमीन को टुकड़ा में बांटकर 6 फर्जी रजिस्ट्री को गई है। व्यापक स्तर पर हुए जमीन फर्जीवाड़ा में बस्ती के एक जमीन दलाल का नाम सुर्खियों  में है।

 

जांच के बाद होगी एफआईआर-तहसीलदार

“कोसाबाड़ी डाकघर के समीप गलत तरीके से चौहद्दी बनाकर बिक्री करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर जमीन विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।”

मुकेश देवांगन, तहसीलदार कोरबा