कोरबा। भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा को फोन पर धमकी मिली है। श्री विश्वकर्मा ने धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने एसपी को पत्र लिखा है।
बता दें कि भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा 12 मार्च को दीपका गए थे। इस दौरान वे अपने मित्र के द्वारा दी गई जमीन में चल रहे बाउंड्रीवाल कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद लगभग शाम 6 बजे अज्ञात ब्यक्ति के मोबाइल से फोन आया जो अपने आप को बबलू बताते हुए कहा की तुम कौन होते हो जो धर्मेंद्र की जमीन पर बाउंड्रीवाल करा रहे हो। यही नही उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि कल मैं 20 लड़को को लेकर आऊंगा और तुम्हे मजा चखाऊंगा। यह कहते हुए गाली गलौच करने लगा। फोन पर धमकी के बाद श्री विश्वकर्मा ने एसपी को पत्र लिखकर धमकाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।