कोरबा। करतला ब्लाक के सचिव को उप चुनाव में लापरवाही भारी पड़ गया है। लापरवाह सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
बता दें की करतला ब्लाक के अमलडीहा पंचायत सचिव धरम सिंह कंवर को ग्राम पंचायत के उप निर्वाचन में सौपे गए कार्य की अनदेखी करना और उच्च अधिकारियो के आदेश व निर्देश की अवहेलना करना फिदरत बन गया था। इसे देखते हुए जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। निलंबित सचिव् के स्थान पर उमरेली के सचिव गितेन्द्र जायसवाल को अमलडीहा का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
कोरबा ब्लाक के सचिव भी राडार में
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा ब्लाक के कुछ सचिव अधिकारियों के रडार में है। विवादित सचिवों की कुंडली खंगाला ज रहा है। लंबे समय से भ्र्ष्टाचार में डूबे सचिवों पर कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।