0 कन्नौजिया राठौर नवचेतना समिति कोरबा की पुनीत पहल में समाज के सदस्यों ने दी बढ़-चढ़कर भागीदारी

कोरबा। किसी अस्पताल के आसपास हम अक्सर लोगों को किसी अपने के लिए रक्त की जरूरत पूरी करने भटकते देखते हैं। यही जरूरत समझते हुए रक्तदान शिविर के जरिए एक विशेष पहल की गई। इसमें कन्नौजिया राठौर समाज के ऊर्जावान युवाओं ने ऐसे ही जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर पुण्य अर्जित किया।

कन्नौजिया राठौर नवचेतना समिति कोरबा के तत्वाधान मे अनुग्रह ब्लड सेंटर कटघोरा के सहयोग से रक्तदान शिविर अयोजित किया गया। सामुदायिक भवन कन्नौजिया राठौर समाज खरमोरा में आयोजित शिविर में समाज के ऊर्जावान साथियों ने मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रख रक्तदान का महादान किया। रक्तदान करने वालो मे समिति के संरक्षक हरीश कुमार राठौर, अध्यक्ष विजय कुमार राठौर,सचिव कन्हैया राठौर , देव राठौर ,श्रीमती भारती राठौर ,संजीव राठौर .सुमंत राठौर,अमरजीत राठौर,मुकेश राठौर,सुभाष राठौर ,संतोष राठौर,पुरुषोत्तम राठौर ,लक्ष्मी राठौर,देवाशीष राठौर,पुष्पेंद्र राठौर,हर्ष हरीश राठौर ,योगेश साहू ,
योगेन्द्रसाहू(सोनु),आशीष राठौर ,मूलचद राठौर,विजेन्द्र राठौर,डॉ पुष्पेन्द राठौर ,अशोक राठौर ,लक्ष्मी नारायण राठौर ,मुकेश राठौर ,संजय राठौर रक्तदान किया। साथ ही खरमोरा के स्थानीय नागरिकों ने समिति के कार्यों से प्रेरित होकर रक्तदान किया। इनमें प्रमुख रूप से अमित सिंह, माखन पटेल, अमन महिलांगे, गंगाराम और रमाकांत रहे। रक्त्दान के इस पुनीत कार्यक्रम में अनुग्रह ब्लड बैंक कटघोरा डॉ राकेश राठौर के नेतृत्व मे लैब टेक्नीशियन अंशू जायसवाल और दिनेश साहू का विशेष सहयोग रहा।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2