Thursday, December 7, 2023
HomeकोरबाKorba : कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की...

Korba : कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी मां की हत्या..आरोपी गिरफ्तार..

कोरबा। कलयुगी बेटे के शराब की लत ने फिर एक बार माँ और बेटे के पवित्र रिश्ते को लहूलुहान कर दिया। उर्जाधानी कोरबा में शराब के लिए एक बेटे के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ की उसने अपनी ही माँ की चाकु से गोदकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह दिल दहला देने वाली पूरी वारदात कोरबा शहर के राताखार क्षेत्र की हैं। शराबी बेटे की इस करतूत के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक़ राताखार के गौरा चौक में 40 वर्षीय मीना कंवर अपने बेटे मनोज कुमार उफऱ् पिंटू के साथ निवास करती थी। गलत संगती और नशेडिय़ों के साथ रहकर बेटा मनोज उफऱ् पिंटू भी शराबी हो गया था। वह आएं दिन अपनी माँ से शराब के लिए पैसो की मांग करता था वही पैसे नहीं देने पर हंगामा मचाता था। जानकारी के मुताबिक 4 मई की रात को मनोज शराब के नशे में था, उसने अपनी माँ मीना और शराब पीने के लिए पैसो की मांग की, लेकिन माँ मीना ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया। माँ का यही इंकार मनोज को इतना नागवार गुजरा की उसने चाकु से अपनी माँ मीना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की सूचना जैसे ही आसपास के लोगो की मिली उन्होंने फ़ौरन इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे मनोज को हिरासत में ले लिया हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments