कोरबा।प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की कुंडली खंगालने में जुट गए है। दोनों पार्टियां विनिंग कैंडिडेट की तलाश कर रहे है।

 

बता दें कि चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की तलाश में सर्वे कराया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के बयान में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि किसी भी वर्तमान विधायक की टिकट पक्की नही है।इससे साफ है कि भाजपा हर हाल में छत्तीसगढ़ की सत्ता पर वापस काबिज होना चाहती है जबकि प्रदेश के सत्ता रूढ़ दल कांग्रेस अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए सर्वे के माध्यम से प्रत्याशियों का खाका तैयार कर रही है।

भाजपा की एक सर्वे टीम जिसमे आठ सदस्य शामिल है ।हर विधानसभा के लिये दो दो की नियुक्ति की गई है। सर्वे टीम में चार आरएसएस के सदस्य और चार सर्वे एजेंसी के सदस्य शामिल है। पूरे जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा व कांग्रेस की स्थित का आकलन करने के साथ साथ विनिंग कैंडिडेट की तलाश की जा रही है।इनके द्वारा अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।कांग्रेस की पांच सदस्यीय सर्वे टीम जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रही है। जिसमें कार्यकर्ताओ से सीधे संवाद कर राज्य सरकार के काम काज और विधायक का रिपोर्ट कार्ड खंगाल रहे है। यह रिपोर्ट कांग्रेस के केंद्रीय संगठन को सौंपी जाएगी।सूत्रों की माने तो जुलाई माह में एक सर्वे दोनों ही पार्टी द्वारा कराया जाएगा। उसके बाद ही उम्मीदवारो के चयन पर मुहर लगेगी।