कोरबा। कांग्रेस नेताओं के हंगामे के बाद अब भाजपाइयो ने भी सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।
बता दे कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने से नाराज कांग्रेसियों ने शुक्रवार की देर शाम टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा मचाते हुए भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। किसी तरह पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया औऱ पुलिस सफल भी रही।अब भाजपाइयों ने कांग्रेसियों की हरकत से नाराज होकर सीएसईबी चौकी का घेराव कर दिया और भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। भाजपाइयों ने कार्रवाई नहीं होने पर रात करीब 10:00 बजे भाजपाई सीएसईबी चौक पर धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बहरहाल आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी और बढ़ने के आसार है।
देखे वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02aNem6xoeiB5GBZSSXrt8FjKRp76oyQKChCbVk5BoABfp2nqxqZ7mFdXmoj7oaAy6l&id=100069327604801