प्रतिकात्क तस्वीर
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के कोतवाली थाना के अंतर्गत रहने वाले ट्रांसपोर्टर कृपाल सिंह को अज्ञात आरोपित ने सुबह फोन पर धमकी देते हुए 20 हजार की डिमांड की। रकम न देने पर उनके बेटे को मारने की धमकी दी । अज्ञात नम्बर से आये फोन कॉल के बाद कृपाल सिंह ने कोतवाली पहुंचकर आप बीती सुनाई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थानेदार ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला इतवारी बाजार मछली मार्केट के समीप का है। मुख्य मार्ग पर रहने वाले कारोबारी कृपाल सिंह को आज सुबह 10.31 बजे मोबाइल नंबर 62095-83540 से फोन कर गाली-गलौच करते हुए उसे व पुत्र गुरमित सिंह उर्फ गोल्डी को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि गोल्डी को भी मारेंगे, नही तो हमे 20 हजार पैसा दे दो तो तुम्हारे बेटे को नहीं मारेंगे। इस तरह की धमकी से भयभीत कृपाल सिंह ने कोतवाली पहुंचकर आप बीती सुनाई । कोतवाली पुलिस ने धारा 386, 507भादवि का मुकदमा अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर लिया है।
फोन पर धमकी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने कहा कि इतवारी बाजार के समीप रहने वाले कृपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का मामला दर्ज किया है। अपराध दर्ज होने के बाद जिस नम्बर से फोन आया था उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।