KORBA के गेवरा खदान में लोहे की प्लेट गिरने से ठेका मजदूर की मौत…

0
35

कोरबा- कोरबा जिले के साउथ ईस्ट कंपनी (एसईसीएल) की गेवरा कोयला खदान में एक मजदूर वीरेंद्र कुमार पटेल की लोहे के प्लेट गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों और मजदूरों ने एसईसीएल गेट पर जाम और धरना शुरू कर दिया।

मृतक के परिजनों को मुआवजे और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है। एसईसीएल और निजी कंपनी के अधिकारी समझौता करने में लगे हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव बना हुआ है।