कोरबा। बाबु से सीईओ बने हर नारायण खोटेल जंहा भी जाते ही विवादों में घिर जाते है। ताजा मामला करतला ब्लाक में उधारी सीईओ बनने का है। करतला सीईओ स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी गए तो कार्यालयीन कार्यो के संपादन के लिए अस्थाई तौर पर एच एन खोटेल को भेजा गया,लेकिन कुर्सी में बैठते ही स्थाई ठिकाना बनाने का खेल शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज जनपद सदस्यों ने खोटेल बचाओ नारा देते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।
बता दें कि करतला जनपद पंचायत के सीईओ की कुर्सी को लेकर घमासान शुरू हो गया है। सरपंच संघ और सचिव उधारी के सीईओ एच एन खोटेल को हटाने की मांग कर रहे है तो जनपद सदस्य खोटेल को बचाने की मांग कर रहे है। इस कड़ी में आज जनपद सदस्यों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर एम एस नागेश को हटाने और एच एच खोटेल को बचानेकी मांग किया है। अब देखना होगा कि विवादों से घिरे सीईओ अपना कुर्सी बचा पाते है कि नहीं।