कोरबा। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा एमकॉम फायनल स्नातकोत्तर के टॉप टेन की सूची जारी की गई। गरिमा कैवर्त एमकॉम अंतिम वर्ष में टॉप टेन की सूची में आठवें स्थान पर रही। उन्होंने 2000 के अंक में 1779 अंक प्राप्त कर 88.95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। गरिमा कैवर्त ने स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में अध्ययरत थी जहां उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गरिमा के पिता जितेन्द्र कैवर्त एसईसीएल कुसमुंडा में सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर है। उनकी माता श्रीमती शशि कैवर्त शिक्षिका है। कुसमुंडा क्षेत्र स्थित मनगांव के निवासी है। गरिमा की इस उपलब्धि पर समाज के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Recent Comments