Sunday, December 10, 2023
HomeपुलिसKorba: गरीबो के चावल में राइस मिलरों का खेला..PDS का चावल जब्त,...

Korba: गरीबो के चावल में राइस मिलरों का खेला..PDS का चावल जब्त, दस्तावेज खंगालने में जुटी पुलिस..

कोरबा । गरीबो को मिलने वाले चावल में अमीर राइस मिलर खेला खेल रहे है। पीडीएस के चावल को राइस मिल ले जाने की फिराक में बालाजी आटा चक्की के पास खड़े एक पिकअप को पुलिस ने जब्त किया है। पकड़े गए वाहन में लोड सरकारी चावल के दस्तावेज खंगालने में पुलिस जुटी है।

 

जिले में पी. डी. एस. यानि शासकीय उचित मूल्य के राशन की कालाबाजारी निर्वाध गति से जारी है। जिला प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम रहा है। बीती रात सिटी कोतवाली पुलिस ने पी. डी. एस. परिवहन करने वाले एक वाहन को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। मामले की जांच की जा रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात डी. डी. एम. स्कूल रोड, तुलसीनगर के बालाजी आटा चक्की के सामने से एक वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए. एक्स. 3224 को पकड़ा। इस वाहन में पी. डी. एस. का चावल लोड था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि पीडीएस का चावल नगर के शिवाजी वार्ड के राशन दुकान के लिए भेजा गया था, लेकिन वाहन डी. डी. एम. रोड में बालाजी आटा चक्की भेज दिया गया था। संदेह है कि- उक्त राशन की काला बाजारी की जा रही थी। खास बात यह है कि पकड़ा गया वाहन भी बालाजी फर्म का ही बताया जा रहा है। यह फर्म जिले के कोरवा चाम्पा मार्ग के बरपाली गांव में राईस मिल भी चलाता है। पी.डी.एस. का चावल रि- सायकलिंग होकर कस्टम मिलिंग में जमा किये जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments