कोरबा।नेता हो तो ननकीराम जैसा। ग्रामीणों के एक फोन कॉल पर पताड़ी पहुंच गए और एनएच सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ नेताजी धरने पर बैठ गये है।
बता दें कि चाम्पा से उरगा एनएच सड़क निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर के गुर्गों की गुंडागर्दी से ग्रामीण नाराज है। जबरन किसी का मकान और दुकान तोड़कर लोगो को बेघर करने का मामला कोई नया नही है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के गुर्गे सड़क किनारे बने मकानों को तोड़ने का कान्ट्रेक्ट लेकर लोगो की मकान खाली करा रहे है। हद तो तब हो गई जब आज लैंको के समीप पताड़ी में लगे एटीएम को बैंक के बिना सहमति उखाड़ने पहुंच गए।
ग्रामीणों ने जब ठेकेदार के मनमानी की खबर जब रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को दी उन्होंने फौरन पताड़ी पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सड़क पर चक्का जाम कर दिया। बहरहाल ग्रामीणों के साथ ननकीराम कंवर के आंदोलन में एंट्री के बाद सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के लाइजनरो में हड़कंप मच गया है।