KORBA: जल संरक्षण के लिए वन विभाग ने उठाया बड़ा कदम…DFO के सहयोग से बना गांव में तालाब…

0
235

कोरबा। गहराते पानी के संकट से उबरने के लिए अब वन विभाग ने भी जल संरक्षण की ओर अपने कदमों को आगे बढ़ाया है। वन विभाग के डीएफओ की पहल पर बताती के समीप कमरन गांव में तालाब बनवाया है।इससे भूजल तो ऊपर उठेगा ही साथ ही यह पानी किसानों की खेती की सिचाई के भी काम आएगा।

बता दें कि कोरबा वन मंडल के डीएफओ प्रियंका पांडेय वन्य जीव के साथ साथ जल संरक्षण बचाने का काम कर रही है। इस कड़ी में वे कोरबा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले वनपरिक्षेत्र में तालाब बनवाकर जल संकट से उबारने का काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक डीएफओ की पहल पर पसरखेत वन परिक्षेत्र बताती के समीप कमरन गांव में नया तालाब बनाया है । नए तालाब निर्माण से ग्रामीणों को निस्तारी के साथ साथ सिचाई भी कर सकेंगे।

पहाड़-जंगल से जुटाएंगे जल

बताती के समीप बने तालाब में पहाड़ और जंगल से पानी जल संचयन योजना योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत यहां तालाब बनाकर उनमें बारिश और जंगलों के बीच से निकलने वाले पानी को एकत्र किया जाएगा। इसका उपयोग गांव में रहने वाले ग्रामीणों के निस्तारी के अलावा जंगल मे विचरण करने वाले वन्यजीव कर सकेंगे।

वन्यजीवन के लिए भी संजीवनी

गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही जंगल में बने पोखर सूखने लग जाते हैं। इससे वन्यजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। वनांचल में रहने वाले वन्यजीवों के तालाब का पानी संजीविनी साबित होगा। वनभूमि पर बने तालाब वन्यजीवों की प्यास बुझाने में सफल रहेंगे।