कोरबा। बिजली विभाग की मनमानी के आगे उपभोक्ता विवश हैं। गर्मी शुरू होते ही बिजली की नौंटकी भी शुरू हो गई है। आज सुबह 7 बजे से पूरे शहर की बिजली बंद कर लाइन मेंटेनेंस का काम लोगो के गले नही उतर रहा। बिजली कटौती से नगरवासी परेशान हैं। समूचे शहर में बिजली बंद कर दी जाती है। इससे नागरिकों में रोष है। यहां तक कि हल्की हवा चलते ही लाईट गुल कर दी जाती है।

आज सुबह से 3 घंटे से लाईट गुल कर दिया गया है और इन पंक्तियों केलिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई है। सुबह शहर जब जागा तो करंट का बड़ा बड़ा झटका लगा जब पता चला बिजली तो सो रही है और वो भी बिना खास रीजन के।

बिजली कटौती से ज्यादा वे लोग जूझते हैं जो सुबह निकलते समय ही कपड़ों की इस्त्री करते हैं, मोबाइल चार्ज में लगाते हैं। गर्मी के चलते लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।