Korba :जो काम प्रशासन नही कर सकी उसे कर दिखाया रेलवे ने.. पढ़े क्यों जनमानस धन्यवाद दे रहा रेलवे प्रबंधन को…

738

कोरबा। जो काम प्रशासन के अधिकारी और नेता नही कर वो काम कोरबा रेलवे प्रबंधन ने पलक झपकते ही कर दिखाया है। प्रबंधन ने रेलवे फाटक को बंद कर नो एंट्री में चलने वाले वाहनों के पहिए को थाम दिया है। हालांकि फाटक बंद होने से भारी वाहनों की लंबी कतार सड़क पर है लेकिन आम जनजीवन ने लंबे अरसे के बाद चैन की सांस ली है। सड़क के मोड़ पर बने घरों के मालिक सबसे अधिक खुश हैं कि रात को तेज गति आता कोई हाइवा तो अब टक्कर तो नहीं मार सकेगा।

बता दें कि भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस की कृपादृष्टि से पूरे दिन तेज गति से भागते भारी वाहनों का सड़क पर रेला लगा रहता है। शहर के भीतर सीएसईबी चौक से बुधवारी, मुड़ापार से गुजरने वाले भारी वाहनों से सड़क पर चलने वाले राहगीर तो परेशान थे ही इसके साथ ही इस मार्ग में व्यवसाय करने वाले व्यवसायी भी परेशान रहतें हैं। रेलवे ने जनता और व्यवसायियों की पीड़ा को समझते हुए इमलीडुग्गू के पास की फाटक को एक प्रकार से बंद कर भारी वाहनों के पहियों पर नकेल कसने का काम किया है। इससे जनमानस के चेहरे में रेलवे प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती मीठी मुस्कान है।

दो का खेला, वाहनो का लग रहा रेला

सूत्र बताते है कि बुधवारी बाजार से नो एंट्री में चलने वाली भारी वाहनों के पीछे ट्रैफिक के दो.. का खेला है। यही कारण है कि सड़कों में भारी वाहनों का रेला लगा रहता है। इतना ही नही इन दिनों शहर के भीतर व्यस्ततम मार्ग पर भी व्यापारी बीच सड़क पर भारी वाहन खड़ा कर सामान खाली करा रहे हैं। हां ये बात अलग सुविधा देने के एवज में ट्रैफिक पुलिस के  जवान समय-समय पर व्यापारियों के घर सेवा शुल्क लेने पहुंच जाते है।