कोरबा। ट्रैफिक पुलिस ने आज बुधवारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर छात्रों को यातायात का नियमो का पाठ पढ़ाया। यातायात विभाग के ए.एस.आई. मनोज राठौर ने गाड़ी चलाते समय बरती जाने वाली सावधानी को विस्तार से बताते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को आगाह किया कि शहर में वाहन की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नही होनी चाहिए। वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क होकर नियमों का पालन करते हुए सेफ ड्राइव करना चाहिए।
इस समझाईश के मध्य अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को सचेत करते हुए कहा- “दुर्घटना से देर भली”
बता दें कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार यातायात डी.एस.पी. शिव चरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में यातायात ए.एस.आई. मनोज राठौर ने आज बुधवारी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र केला और आरक्षक अजय राजवाड़े के साथ बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
यातायात पुलिस ने आमजनता व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने बीड़ा उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी 17 बिंदुओं के गाइडलाइन के तहत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ट्रैफिक ए.एस.आई. मनोज राठौर ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में जाकर छात्रों को सेफ ड्राइव का पाठ पढ़ाया।