KORBA: डॉक्टरों से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, खबर के बाद जागा विभाग…

0
401

कोरबा। डॉक्टर से शराब के नशे में मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस इसे पहले ही पकड़ सकती थी लेकिन The Duniyadari. Com में खबर लगने के बाद विभाग जागा और आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया है।

 

बता दें कि मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर से शराब के नशे में मारपीट करने वाली आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टरों ने एसपी को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी। डॉक्टरों का आरोप था कि मारपीट के आरोपी को पकड़ने रामपुर पुलिस ढिलाई बरत रही है। शिकायत पत्र के बाद The Duniyadari.com ने खबर प्रकाशित कर डॉक्टरों की पीड़ा का अहसास कराया था। समाचार लगने के दूसरे दिन  मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

ये था मामला

दिनांक 13.10.2022 को जिला चिकित्सालय कोरबा में पदस्थ डॉ डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी बृजलाल बघेल के द्वारा जिला चिकित्सालय कोरबा के शिशु वार्ड आईसीयू कक्ष में बदसलूकी कर मारपीट किया गया है , मामले में पुलिस चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 974/2022 धारा 3 छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं संपत्ति का क्षति निवारण) अधिनियम  के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था।