कोरबा।कोरबा प्रीमियर लीग सीजन 3 का अंतिम व फाइनल मुकाबला ब्लैक पैंथर और गोल्डन ईगल के मध्य खेला गया। गोल्डन ईगल की टीम गत वर्ष की विजेता टीम के साथ दो दो हाथ करने मैदान पर उतरी थी। पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर निर्णय लेते हुए ब्लैक पैंथर की टीम ने गोल्डन ईगल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान 20 ओवरों में गोल्डन ईगल की टीम 133 रन बनाते हुए 134 रनो का लक्ष्य ब्लैक पेंथर को दिया।
ब्लैक पेंथर इस दौरान रनो को लेकर जूझती नजर आई उनके 72 रनो पर 4 विकेट गिरने से यह मुकाबला दोनो ओर बराबरी का बना हुआ था। इस बीच मनोज सिंह की जबरदस्त पारी की वजह से ब्लैक पेंथर यह मुकाबला जीतने में सफल रही।
ब्लैक पेंथर के हरफनमौला खिलाडी मनोज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरुस्कार से सम्मानित किया गाया साथ ही कलर टीवी,सायकल,मोबाइल और नगद 5 हजार रुपए प्रदान किए गए।बेस्ट बैट्समैन कमल साहू,बॉलर,निखिल सोनी,और युवा उभरते खिलाड़ी का पुरुस्कार पुष्पराज सिदार को दिया गया। विजेता टीम ब्लैक पेंथर को 1 लाख 55 हजार नगद व केपीएल ट्रॉफी प्रदान की गई।
उपविजेता टीम गोल्डन ईगल को 55 हजार 555और तृतीय स्थान पर वाली टीम सर्वमंगला लायंस को 22 हजार 222 रुपए प्रदान किए गए।
वही इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सीएसपीजीसीएल कंपनी कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता कमलेश डोंगरे,महापौर राजकिशोर प्रसाद,पूर्व कोरबा सीएसपी योगेश साहू,एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया।