कोरबा– कोतवाली पुलिस ने दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को हुए दिनदहाड़े लूट के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम हैं: सूरज यादव, बाबी दास, शिवम दास, ज्ञानेश्वर बरेठ, सम्राट चौहान और एक नाबालिग।
प्रार्थी मोहम्मद पिरूद्दीन अंसारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह लॉ कॉलेज से अपने घर लौट रहा था, तब उसे रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर आए चार युवकों ने घेर लिया। इन युवकों ने उसे डराते-धमकाते हुए उसका रियलमी 09 प्रो मोबाइल फोन और 3000 रुपये लूट लिए। प्रार्थी ने बताया कि लूट के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौच भी की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 633/2024 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 3000 रुपये नकद और एक रियलमी 09 प्रो मोबाइल फोन भी जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने इस घटना को लेकर जनता से सतर्क रहने की अपील की है और लूटपाट जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सक्रियता बरतने का आश्वासन दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक इस गिरोह का पर्दाफाश किया।