कोरबा। एसईसीएल कर्मी की घर घुसकर हुए हत्या के मामले में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दर्री सीएसपी आज पत्रकारवार्ता में हत्या का राज खोलेंगे।
बता दें कि दीपका थाना के अंतर्गत उर्जानगर के आवास में निवास कर जगजीवन 32 वर्ष एसईसीएल में ड्यूटी करता था। 24 मई की रात घर घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। जिस अंदाज में युवक हत्या की गई थी उससे पुलिस के शक की सुई मृतक के परिजनों पर जा टिकी। आखिरकार मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले ल खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया 12 बजे करेंगे।
Recent Comments