KORBA नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन हुआ, महापौर संजु देवी राजपूत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के सुचारू संचालन के लिए पार्षदों को विभागीय जिम्मेदारी सौंपी

41

The Duniyadari: कोरबा- नगर पालिक निगम कोरबा में महापौर संजू देवी राजपूत ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा संशोधन अधिनियम 2004 के नियम 37 (2) के तहत मेयर इन काउंसिल का गठन किया है। इस आदेश के तहत निगम के निर्वाचित पार्षदों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेयर इन काउंसिल में शामिल पार्षद एवं उनके विभाग:

श्री हितानंद अग्रवाल – लोक कर्म विभाग

श्रीमती भानुमति जायसवाल – पर्यावरण विभाग

श्री अजय गोंड़ – संस्कृति एवं पर्यटन विभाग

श्री फिरत राम साहू – जल-कार्य विभाग

श्रीमती धनकुमारी गर्ग – मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग

श्रीमती उर्वशी राठौर – महिला एवं बाल विकास विभाग

श्रीमती ममता यादव – गरीबी उपशमन विभाग

श्री अजय कुमार चन्द्रा – अग्निशमन एवं विद्युत संधारण विभाग

श्री सरोज शांडिल्य – उद्यानिकी विभाग

महापौर संजू देवी राजपूत ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस नियुक्ति के तहत सभी पार्षद अपने विभाग से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे और निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देंगे।