KORBA: पदोन्नति के बाद मेडिसिन विशेषज्ञों की नवीन पदस्थापना.. डॉ. विशाल जिला चिकित्सालय में हुए पदस्थ…

0
377

कोरबा।  राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने मेडिसिन विशेषज्ञों को उनकी योग्यता के आधार पर पदोन्नत कर नई पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। जारी सूची में कोरोना काल मे लोगों के लिए अश्विनी कुमार साबित हुए डॉ. विशाल सिंह राजपूत को कटघोरा से कोरबा जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया है।

 

बता दें कि आमजन के बेहतर स्वास्थ सेवा व उपचार के लिए बने जिला चिकित्सालय में जहां ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों की भरमार रहती है और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के कारण वे निजी चिकित्सालयों का भारी-भरकम बिल नहीं चुका सकते, ऐसे में उन्हें मेडिसिन विशेषज्ञों की पदस्थापना से आम लोगों को बड़ी राहत भरी खबर है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. विशाल राजपूत की पदस्थापना कटघोरा की गई थीं किंतु ग्रामीण मरीजों की मांग पर राज्य शासन ने उनके आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें पुनः जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया है, उनके कुशल मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में आमजनों को उनकी सलाह का बेहतर लाभ मिलते रहा है। कोरोना काल की विकट परिस्थितियों उन चिकित्सकों में शीर्ष पर  रहें हैं जिन्होंने आपदा में लगातार कोविड मरीजो का उपचार कर लोगों के लिए अश्विनी कुमारों की भूमिका का निर्वाह किया था। आशा है कि उनकी पदस्थापना के साथ ही कोरबा जिला चिकित्सालय चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा।