कोरबा। रामपुर चौकी के अंतर्गत एक युवती ने दरोगा पर पहले रेप का आरोप लगाते हुए एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का लेटर वायरल किया है जिसमें शिकायत को शून्य करने का उल्लेख किया गया है। 24 घण्टे बाद पीड़िता के हस्ताक्षर से जारी पत्र के बाद अभाव , प्रभाव व दबाव से मामले को शांत कराने के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट समझा जा रहा है।
बता दें कि पीड़ित युवती द्वारा दरोगा राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यवाही की मांग के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पीड़ित युवती से शिकायत लेने विभाग के कई लोग 24 घंटे से सक्रिय रहे और थानेदार को बचाने के लिए स्क्रिप्ट लिखी गई है और थानेदार पर लगे रेप के आरोप में अभाव-दबाव-प्रभाव बनाते हुए हर बार की तरह इस बार शिकायत को शून्य करने पीड़िता से शिकायत को नस्तीबद्ध करने के संबंध में लेटर लिखवाया गया है। बहरहाल युवती के आरोप की शहर में जमकर चर्चा हो रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अपने ऊपर पड़ रहे दबाव को लेकर इनके द्वारा संघ के ग्रुप में भी सबसे सहयोग की मांग भी की गई थी।
शिकायत करने के बाद पुलिस को निर्दोष बताने के लिए इतनी गंभीर शिकायत को बुध्दिजीवी वर्ग से आने वाली एक अधिवक्ता द्वारा वापस लिए जाने को लोग सहजता से पचा नहीं पा रहे हैं।