Korba: पूर्व गृह मंत्री के बिगड़े बोल, कहा. मैं बहुत लोगों को मार चुका हूं…. छोड़ूंगा नहीं, देखें वीडियो किसे धमका रहे रहे पूर्व गृहमंत्री

0
663

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने जमीन के मुआवजा को लेकर भड़क उठे। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में गलत करने वालों को छोड़ूंगा नहीं मैं बहुत लोगों को मार चुका हूं….।

 

बता दें कि उरगा.चांपा नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिए बगैर मकान तोड़ने के मामले में ननकीराम ने प्रशासनिक अफसरों को चेतावनी दी है।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में गलत करने वालों को अगर कलेक्टर उन्हे छोड़ेंगे तो कलेक्टर भी मार खाएगा।