KORBA: प्रवीण किराना स्टोर में खाद्य विभाग का छापा… 27 कट्टा पीडीएस का चावल जब्त…

0
2113

कोरबा। खाद्य विभाग की टीम ने नकटीखार में छापामार कार्रवाई करते हुए 27 कट्टा पीडीएस का जब्त किया है। अवैध रूप से रखे चावल कर चलानी कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा गया है।

बता दें कि उर्जाधानी में सरकारी चावल दुकान से गरीबो के चावल की कालाबाजारी चरम पर है। पीडीएस संचालक गरीबो के राशन को खुले बाजार में बेचने का अवैध कारोबार पर लगाम लगाने समय समय पर खाद्य विभाग की टीम छापामार कार्रवाई करते हैं। इस कड़ी में आज नकटीखार जाकर प्रवीण किराना स्टोर में छापामार कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान दुकान में अवैध रूप से 27 कट्टा पीडीएस का चावल जब्त कर प्रकरण तैयार कर कोर्ट भेजा गया हैं।