कोरबा। टीपी नगर के बार मे दो पक्षो में मारपीट के बाद बवाल मच गया। सड़क ठेकेदार का लाइजनर शराब के नशे में लड़की छेड़ने लगा। इसका विरोध करने पर एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि पुलिस को मारपीट की घटना के शिकायत का इंतजार है।
बता दें कि शहर के हृदय स्थल में संचालित एक बार में बीती रात शराब के नशे में डांस कर रहे दो युवकों के बीच विवाद हो गया । सूत्र बताते है कि रात में चाम्पा से उरगा फोर लेन सड़क निर्माण करने वाली नामी कंपनी के लाइजनर प्रतिदिन अपनी शाम रंगीन करने टीपी नगर बार मे बैठते हैं। प्रतिदिन की तरह कल भी लाइजनर अपनी शाम रंगीन करने बार पहुंचे थे। शाम रंगीन होते होते जब नशे का रंग गहराया और पिनक में एक लडक़ी को छेड़ने लगा। इसका विरोध जब एक युवक ने किया तब लड़की को छेड़ने से मना करने वाले युवक को थप्पड़ जड़ दिया।अब पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत दर्ज करने की बात कही है।