Korba : बाहर रखी टेबल-कुर्सी अंदर रखने में हो गई ढिलाई, तो आग-बबूला हुए डॉक्टर ने कर दी फार्मासिस्ट की पिटाई

0
192

लकोरबा। टेबल-कुर्सी सजाए सुबह की धूप सेंकते बैठे डॉक्टर ने वक्त खत्म होने पर अपनी बरामदे की डिस्पेंसरी क्लोज कर दी। साथ ही फार्मासिस्ट को आदेश दिया कि तत्काल टेबल-कुर्सी भीतर रखवा दी जाए। अकेला होने की मजबूरी पर इस जिम्मेदारी को बिना देर पूरी करने की बजाय फार्मासिस्ट ने ढिलाई बरती। इस देरी से डॉक्टर साहब कुछ ज्यादा ही खफा हो गए। जब प्यून आ गया, तो टेबल-कुर्सी भीतर रखवाने भिड़ा ही था कि पीछे से आ धमके डॉक्टर ने फार्मासिस्ट की धुलाई कर दी। विवाद हद से आगे निकल गया तो मामला समझने ब्लॉक मेडिकल अफसर भी मौके पर पहुंच गए। आरोप और प्रत्यारोप के बीच जांच कराए जाने की बात कही जा रही है।
टेबल-कुर्सी और हॉस्पिटल भवन के बीच दहलीज पर दिन दहाड़े सामने आया यह मामला कोरबा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के अंतर्गत कोरकोमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। आरोप है कि यहां पदस्थ डॉक्टर ने अपने फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि पीड़ित के आरोप का समर्थन करते हुए एक महिला कर्मचारी ने भी मारपीट किए जाने की पुष्टि की है। दूसरी ओर डॉक्टर इससे साफ इनकार कर रहे हैं। कोरकोमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट सखाराम पैकरा के अनुसार टेबल हटाने की बात को लेकर यहीं पदस्थ डॉ एमएल भारिया द्वारा उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। फार्मासिस्ट सखाराम ने बताया कि वह आयुष्मान विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार की सुबह ड्यूटी के दौरान डॉ एमएल भारिया ने उन्हें टेबल और कुर्सी को अंदर रखने के लिए कहा। अकेले होने के कारण वह अंदर नहीं कर पाए, जब चपरासी अंदर आया उसके बाद अंदर करने जा ही रहे थे कि पीछे से आकर डॉक्टर ने उसे मार दिया। इस अचानक हुए वार से वह जमीन पर गिर गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। इसकी शिकायत उसने उच्च अधिकारियों से की। शिकायत प्राप्त होने पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तथ्यों के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।