कोरबा ।कलेक्टर संजीव झा ने समय-सीमा की बैठक में ग्राम कनकी में स्थित कनकेश्वर मंदिर, कोरबा शहर अंतर्गत मां सर्वमंगला मंदिर और मड़वारानी में स्थित मां मड़वारानी मंदिर को ट्रस्ट बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश एसडीएम कोरबा को दिए।
समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रियंका पांडे, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे सहित सभी विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।