Korba : मैनपाट की मोहक वादियों में यूथ हॉस्टल की रोमांचक ट्रेकिंग, फिर गोल्डन आइलैंड में किया कैंप फायर

0
352

कोरबा। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट की मोहक वादियों में यूथ हॉस्टल कोरबा इकाई द्वारा ट्रैकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल जंगल का यह रोमांचक सफर कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल गोल्डन आइलैंड में कैंप फायर के साथ पूरा हुआ। इस टूर में 35 साहसी सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

 

यूथ हॉस्टल की कोरबा इकाई का 2 दिवसीय मैनपाट ट्रैकिंग और ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 35 लोगों ने भाग लिया। सतीश शुक्ला द्वारा फ्लेग ऑफ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

 

 

विजेश और रिया की एनिवर्सरी केक कटवाकर देवपहारी के जंगल में ट्रैक शुरू किया गया। कार्यक्रम में सीता बेंगरा की गुफाएं, राम वन गमन पथ, टीन टीनी पत्थर, उल्टा पानी, ट्रैकिंग, टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, कैंप फायर, हाउसी, प्रमाण पत्र वितरण, कराओके सांग, म्यूजिकल चेयर, बौद्ध मंदिर और दलदली शामिल था। राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने बताया कि कार्यक्रम का समापन गोल्डन आइलैंड में चंद्रमा की रोशनी में कैंप फायर के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएल मिरेंद्र, राजेश, दिव्या, राहुल, डॉ निशांत का योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रीति, शिव कुमारी, भारती, रिया, इंदिरा लहरे व परिवार, अरविंद, त्रिभोवन और रुद्र साहू शामिल हुए। सफल कार्यक्रम आयोजन किये जाने पर इकाई अध्यक्ष सतीश शुक्ला, सचिव शैलेन्द्र नामदेव ने बधाई प्रेषित किया।