Korba: युवक ने माँ को फोन पर कहा I Love you मां,अब मैं जीना नही चाहता जा रहा हूँ Sorry..फिर लगा दी दर्री डेम में छलांग….

760

कोरबा। शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दर्री डेम में छलांग लगा दी। कॉलेज के छात्र ने डेम में छलांग लगाने से पहले अपनी माँ को फोन कर कहा माँ आई लव यू…अब मैं जीना नही चाहता! जा रहा हूं सॉरी …और फिर दर्री डेम कूदकर जान दे दी। मृतक के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

बता दें कि नकटी खार निवासी देवेंद्र राठौर ने आज दर्री डेम में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले मृतक ने पहले अपने माँ को फोन कर बोला माँ आई लव यू अब मैं जीना नही चाहता जा रहा हु सॉरी माफ करना।डेम में कूदने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। नगर सेना की गोताखोर टीम ने घण्टो मश्कत के बाद शव को ढूंढ कर बाहर निकाला। घटना के बाद दर्री पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।