Korba: युवा कारोबारी को अधमरा करने वालो का चार दिन बाद भी नही लगा सुराग..जांच में उलझी पुलिस…

514

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरबा । उर्जानगरी के युवा कारोबारी को अधमरा कर छोड़ने वाले आरोपितो तक चार दिन बाद भी पुलिस को सुराग नही मिल सका है। कारोबारी को मारने वाले आरोपितों की जांच में पुलिस उलझ गई है।

 

बता दें कि शहर के युवा व्यवसाई अरुण वर्मा  निवासी इंदिरा विकास काम्लेक्स टीपी नगर को पिछले दिनों मारपीट करते हुए गंभीर अवस्था में छोड़ दिया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। रायपुर के अस्पताल में उपचाररत व्यवसाई की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं और अनेक पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है।

 

 जांच में उलझी पुलिस 

 

सूत्र बताते है कि युवा कारोबारी के मारपीट के मामले में पुलिस उलझ कर रह गई है। घटना के चार दिन  बाद भी पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नही कर सकी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है।