Korba :रातो रात करोड़पति बनने देशी शराब दुकान में लूट औऱ एक छोटी सी चूक ने पहुंचा दिया जेल..

0
234

कोरबा। रातो रात करोड़पति बनने की चाहत में बंदूक की नोक पर शराब दुकान की लूट का प्लान तैयार किया। आरोपियों की एक छोटी सी चूक ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

 

बता दें कि पाली थाना के अंतर्गत महुआडीह में संचालित देशी शराब दुकान को लूटने तीन दोस्तो ने प्लान बनाया और बुधवार की देर रात बंदूक की नोक पर लूट दुकान से लगभग 1 लाख 95 हजार लूट लिए। लूट की सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुतर्रा में कुछ लोगो लूट के लिए उपयोग किये बाइक में घूम रहे है। खबरीलाल की सूचना के बाद पाली पुलिस ने सुतर्रा से तीन लोगों को हिरासत में लिया और कड़ाई पूछताछ की। पूछताछ करने पर तीनो ने शराब दुकान में बंदूक की नोक पर रकम लूटने की बात को स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अमेरिकन पिस्टल जब्त किया गया है।

 

 

इन्हें किया गया गिरफ्तार

 

01.नाम आरोपी:- शेरू अंसारी उर्फ बॉबी अंसारी पिता स्व. आजाद अंसारी उम्र 19 साल साकिन बायपास सुर्तरा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग.
02. अब्दुल असलम पिता अब्दुल असीम उम्र 27 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा

03. विजय तिवारी पिता राकेष तिवारी उम्र 20 साल साकिन पूंछापारा कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा