कोरबा। छत्तीसगढ़ी मूवी ले शुरू हो गए मया के कहानी के सुपर डुपर हिट तो हुआ ही..अब डिवाइडर टूटने से एक्सीडेंट की भी शुरुआत हो चुकी है जो आने वाले समय मे हिट होने वाली है, किसी की अकाल मृत्यु का कारण बनकर किसी मां को बेसहारा, पत्नी को विधवा, बच्चों के जीवन में अंधेरा लाने वाली है।
बता दें कि निगम के अधिकारियों के सांठगांठ से भाजपा नेता के पेट्रोल टंकी के पास तोड़े गए डिवाइडर की वजह से एक्सीडेंट शुरू हो गया है। घटना कल रात की है। देर रात कोसाबाड़ी की ओर जा रहे बाइक सवार को पेट्रोल टंकी के डिवाइडर से क्रॉस कर रहे बाइक सवार ने ठोक दिया। हालांकि इस घटना से कोई हताहत नही हुआ लेकिन आने वाले समय में इस मार्ग पर बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता।
भाजपा ने नेता का तेल के खेल में जीवन से खेल
भाजपा नेता ने सिर्फ और सिर्फ अपने तेल के धंधे को चमकाने बड़ा खेल कर लोगों के जीवन से खेलने का खिलवाड़ कर दिया है यानी फायदे के लिए नगर निगम के कायदे को बदल दिया है। डिवाइडर तोड़े जाने के विरोध के बाद अधिकारियों के चुप्पी ने ये बता दिया कि सेटिंग की निगम सरकार में पब्लिक की नही सिर्फ सेटिंग की सरकार चल रही है।