कोरबा। आवक बढ़ रही है धान की, तो चावल में मंदी ने दस्तक दे दी है। वैसे राइस मिलों की नजर में धान की कीमत अभी भी तेज है, तो चावल बाजार का कहना है कि चावल की कीमत, खरीदी की क्षमता से बाहर है।
हलाकान है उपभोक्ता, चावल और दाल में आ रही गर्मी से। टूट के आसार, फिलहाल इसलिए नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि आवक और भविष्य की मांग को देखते हुए राइस मिलें भंडारण को पहली प्राथमिकता दे रहीं हैं। इसकी वजह से मांग के अनुरूप चावल की पहुंच, बाजार तक नहीं हो पा रही है। दलहन में भी हाल कुछ ऐसा ही बना हुआ है।
विष्णु सबसे आगे
पूरे साल मांग रहती है विष्णुभोग चावल की। सीजन की दस्तक के बाद यह, 75 से 80 रुपए किलो पर पहुंचा हुआ है। दूसरे नंबर पर सियाराम है, जिसकी कीमत 58 से 65 रुपए किलो बताई जा रही है। मध्यम दर्जे के उपभोक्ताओं की पसंद एचएमटी चावल 55 से 60 रुपए किलो पर स्थिर है। सरना में चावल की कीमत 28 से 30 रुपए किलो बोली जा रही है।
धान में ऐसी है कीमत
मौसम साफ होने के बाद, बढ़ी हुई आवक के बीच विष्णुभोग धान 3200 से 3400 रुपए क्विंटल पर मजबूत है। सियाराम 2900 से 3100 रुपए और एचएमटी में 2700 से 2900 रुपए पर लिवाली है। महामाया 2100 से 2300 और सरना 2000 से 2100 रुपए क्विंटल पर मजबूत है।
उबल रही दाल
नई फसल की आवक में फिलहाल एक पखवाड़े का समय और है लेकिन मांग बराबर बनी हुई है। ऐसी स्थितियों के बीच अरहर दाल 150 से 160 रुपए किलो, चना दाल 70 से 72 रुपए, मूंग मोगर 105 रुपए, मूंग छिलके वाली 100 रुपए किलो पर मजबूत है। हल्की मंदी के बाद उड़द धुली 90 से 95 रुपए और छिलके वाली उड़द दाल में भाव 80 से 85 रुपए पर स्थिर है। मसूर दाल में भाव 70 से 75 रुपए किलो बोले जा रहे हैं।
दलहन में मंडी में यह भाव
तेजी के बाद दाल मिलों की लिवाली कमजोर नजर आ रही है। इससे अरहर 9000 रुपए क्विंटल, मूंग 7500 रुपए, उड़द 6500 से 7500 रुपए, मसूर 5400 से 5500 रुपए क्विंटल और चना 5400 से 5500 रुपए क्विंटल पर टूट का संकेत दे रहा है।