Korba : शिक्षा के साथ हमारा विद्यालय अपने प्रत्येक विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है : केएन सिंह

0
113

कोरबा। डीडीएम पब्लिक स्कूल कोरबा में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के चेयरमेन केएन सिंह ने विद्यार्थियों और पालकों समेत शिक्षकीय स्टाफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ हमारा विद्यालय अपने प्रत्येक विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विद्यालय के अध्यक्ष श्री सिंह ने अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए उन्हें सुझाव के माध्यम से सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एपी सिंह ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसन्नता प्रकट करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ स्कूल सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिए जाने की बात कही। केएन सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों के समग्र विकास का प्रयास किया जाता है। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

 

 

इनमें कक्षा- 1 (A) – मयंक चौधरी (99.75%), अक्षत साहू (98.50%), अफरीन वारसी (96.75%), कक्षा 1 (B) रोशनी रमाहरी गिड्डे (100%), सिया साहू (99.75%), आरवी गुप्ता (98. 50%), कक्षा- 1 (C) – टिंवक्ल यादव (99-25%), आर्या पाण्डे (95.50%), माहिरा अख्तर (93. 25%), कक्षा- 2 (A) – सना परवीन (99.25%), प्राची (98.75%), आरव अग्रवाल (97.25%), कक्षा- 2 (B) विस्मया नायर (99%), अर्चित अग्रवाल (98%), सांई श्री साहू (97. 75%), कक्षा- 3 (A) – मनन अग्रवाल (99.75%), मोहम्मद आर्यन सिद्दीकी (93.75%), दिक्षिता चंचलानी (92%), आदिया सिन्हा (92%), कक्षा- 3 (B) अर्पिता केशरवानी (98.50%), रूद्राक्ष नारायण सिंह (97.75%), आकृति दुबे (97. 25%), कक्षा- 4 (A) अस्तित्व सुल्तानिया (93.42%), यशस्वी तिवारी (93-42%), कक्षा- 4 (B) विराज यादव (94.50%), अलफिया आयिशा (91.75%). (94%), आशी महतो अयंतिका संतरा (97%), कक्षा- 5 (ए) – रोहन गिद्दे (95.25%), सिद्धी साहू (94.75%), आर्यन सिंदे (91.75%), कक्षा- 5 (बी) मयंक शुक्ला (93.75%), आयुष कुमार – (93.50%), मानसी यादव (91.50%), कक्षा- 6 (A) – अन्नया गंगराज (95.83%), कशिश देवांगन (92.17%),पूर्वी बहेरा, शैली साहू, जिया मनवानी (91.17%), कक्षा- 6 (B) श्रेया – अग्रवाल (95.33%), प्रतिष्ठा (95%), रम्या बरेठ (94.33%).
कक्षा- 7 रोहन दिवाकर (85%), प्रत्युषा लोद (84.37%), जशनदीप सिंह – (83.54%), कक्षा- 8 (A) – प्रांजल साहू (93.67%), मनसा सिन्हा (89.33%), आशी अग्रवाल (87.83%), कक्षा 8 (B) आयुशी गोयल (93.67%), अक्षत अग्रवाल (91.67%), गौरव पाण्डे (89.67%), कक्षा- 9 मयंक कुमार साहू (94%), गोबिंद अग्रवाल (91.60%), आयुष कुमार साहू (89%). कक्षा- 11 (Sci.). -प्रतिभा तिवारी (81.74%), आदित्य सिंह (76.14%), त्रयंबकेश राजपुत (74.04%), कक्षा- 11 (Com.). सोनल अग्रवाल (86.26%), सिल्की गोयल – (85.64%), याशिका मनवानी (90.80%), इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना सिंह और सौरभ एम. शर्मा ने किया। तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम का समापन किया गया।