कोरबा। बुधवार की सुबह कटघोरा अम्बिकापुर एनएच में तेज रफ़्तार ट्रक की ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गये है। हादसे में कार सवार एसआई सहित चार की मौके पर मौत हो गई है।

बता दें कि कटघोरा अंबिकापुर हाईवे पर आज सुबह मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। कार में जगदलपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की समेत महिला व दो बच्चे सवार थे। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। सब इंस्पेक्टर समेत चारों लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह 04:00 बजे हुई है। मोरगा चौकी से पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच गई है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2