Korba : समयलाल जगत को छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

0
116

कोरबा। पार्टी की रीति-नीति के प्रति निष्ठा रखते हुए जनसेवा में वर्षों से सक्रिया योगदान अर्पित करने वाले जननेता समयलाल जगत को छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी से नवाजा गया है।

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से प्रदेश सचिव की नियुक्ति प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनकराम धु्रव द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री जगत से पार्टी से दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर संगठन को नए आयाम पर ले जाने अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे। यह नियुक्ति प्रदान करते हुए श्री ध्रुव ने यह भी कहा कि श्री जगत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए गए दायित्वों का लगन से पालन कर श्री जगत पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जनकराम धु्रव द्वारा जारी इस आदेश की प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस शिवाजी राव मोघे, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चरणदास महंत, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी जिला कोरबा ग्रामीण व शहर एवं समेलाल जगत, ग्राम उरगा को भी भेजकर सूचित किया गया है।