KORBA: सीतामणी रेत घाट से खनन शुरू… लेकिन रेत अभी भी महंगा…

0
220

कोरबा। शहर में चल रहे रेत की किल्लत दूर करने सीतामणी रेत घाट से खनन तो शुरू कर दिया गया है, पर रेत अभी भी आम लोगो की पहुंच से दूर है।

बता दें कि सीतामणी रेत घाट के संचालन की अनुमति को लेकर हक रही लेट लतीफी से कई तरह की चर्चाएं आम हो रही थी। प्रशसान पर लगातार बढ़ रहे दबाव से आखिरकार रेत घाट संचालन की अनुमति दे दी गई है। हालांकि इसके बाद भी रेत घाट ठेकेदार की मनमानी से जरूरतमंद लोगों को उचित दाम पर रेत नही मिल पायेगा। जानकारी के मुताबिक रेत की लोडिंग कर 500रुपये पर ट्रैक्टर में रेत बेचने की अनुमति है लेकिन घाट संचालक प्रति ट्रैक्टर रेत रॉयल्टी के साथ 1 हजार रुपये में बेंच रहा है। अब जब घाट से महंगे दाम पर रेत निकासी होगा तो स्वाभाविक है ट्रैक्टर संचालक भी लाभ कमाकर ऊंचे दाम पर रेत बेचेंगे कुल मिलाकर वही ढांक के तीन पात वाली कहानी शुरू हो गई। यानी जो रेत जिस रेट पर अवैध उत्खनन में बिक रही थी वही दाम पर पब्लिक को मिलेगी।