KORBA: हर खिलाड़ी कप्तान नहीं… पर प्लेयर ऐसा होना चाहिए की मैच का रुख बदल दें -आदित्य

0
353

कोरबा। हर खिलाड़ी कप्तान नही बन सकता, पर टीम में प्लेयर ऐसा होना चाहिए जो खेल का रुख बदल दें। ये उदगार थे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता आदित्य प्रताप के, उन्होंने अपने उप अभियंता के रिटायरमेंट के अवसर पर विदाई समारोह में कहा कि मिस्टर गुप्ता जल जीवन मिशन के असली हीरो रहे है । उनके कार्यो को विभाग हमेशा याद रखेगा।


बता दें कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा अनुविभाग कोरबा में कार्यरत बीडी गुप्ता आज सेवानिवृत्त हुए है। इस अवसर पर सब डिवीजन कार्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल बच्चन ने कहा कि श्री गुप्ता विभाग के कर्तब्य निष्ठ कर्मचारी रहे है। उन्हें जब जब जो कार्य सौंपा गया उसे पूर्णता प्रदान की। यही नही वे विभाग के एक ऐसे खिलाड़ी रहे है जिनकी कमी डिवीजन को हमेशा खलेगी। इस अवसर पर सब डिवीजन के युवा एसडीओ ने कहा कि मिस्टर बीडी गुप्ता सेवा भावी के साथ साथ चैलेंजिंग वर्कर रहे है। विभाग जब भी उन्हें काम सौंपा है तब तब वे भरोसे पर खरे उतरे है। सेवानिवृत्त के अवसर पर सब डिवीजन के गिरजा राठौर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ ठेकेदार उपस्थित रहें।