कोरबा।केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल में कई ऐसे कार्य हुए हैं जो असंभव दिख रहे थे। जिनके पूरे होने की उम्मीद किसी को नही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मुश्किल का हल निकालने में कामयाब रहे हैं। इन्होंने गरीब कल्याण के कई कार्य किए जो देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर होने के साथ साथ विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे निकल पड़ा है। उक्त बातें सांसद अरुण साव ने गुरुवार को प्रेस क्लब कोरबा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि पीएम ने इस सोच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है कि इस देश में कुछ नहीं हो सकता। केंद्र सरकार के इस कार्यकाल में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है। जनता में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है। पहले योजनाएं कागज पर बनती थी मगर अब योजनाएं धरातल पर दिखती है। देश में 15 नए एम्स की स्थापना हुई है। 170 नए मेडिकल कालेज बने इससे चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी। देश में 3.25 लाख किलोमीटर नई सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भरत, किसान मजदूर पेंशन योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिला है। सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए धारा 370 को हटाना एतिहासिक कदम साबित हुआ है। वहीं इस सरकार के कार्यकाल में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण, ट्रिपल तलाक, सीसीए, आतंकवाद के खिलाफ अभियान, गरीब सर्वर्णों को आरक्षण, ओबीसी कमीशन को मान्यता, वन रैंक वन पेंशन आदि कार्य किए गए है जिसे लोग असंभव मान रहे थे। इसके अलावा संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए दिव्य काशी भव्य काशी, रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, बुद्ध सर्किट, बाबा केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार किया गया है। भारत की विदेश नीति बेहतर हुई है तथा बेहतर माहौल बना है। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह , पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, विकास महतो के साथ साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।