Korba : अब इस पूर्व MLA ने छोड़ा कांग्रेस का साथ.. हाथ पर नही रहा विश्वास…

0
277

रायपुर। अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी व उससे जुड़े समस्त प्रभार से त्याग पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र के माध्यम से इस्तीफा दे दिया है।

साहू ने अपने पत्र में लिखा कि विगत चार वर्षों में पार्टी द्वारा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई उसको निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।

 

साथ ही वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मेरे प्रभार जिला बिलासपुर (ग्रामीण) के मस्तुरी व कोटा, गृह जिला जांजगीर व रायगढ़ लोकसभा प्रभार क्षेत्र के चार सीटों पर कार्य किया जहां विधानसभा में नतीजा कॉंग्रेस के पक्ष में रहा परंतु प्रदेश में काँग्रेस की करारी हार से मैं व्यथित हूँ जिसके कारण मैं प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूँ।