Korba : अरुण साव को सीएम बनाने की इस भाजपा नेता की मांग..बोले अनुभवी और सबको साथ जोड़ने वाले नेता है प्रदेश अध्यक्ष

0
143

कोरबा।लोकसभा की कोयला, खान और इस्पात समिति के सदस्य, सांसद व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे चुके अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कोरबा भाजपा नेता मुरितराम साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने द्वारा किये गए ईमेल में की है।

अपने द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ईमेल में मुरितराम साहू ने कहा है कि “प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पहली बार बनने जा रही है और छत्तीसगढ़ का एक बड़ा वर्ग अरुण साव को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहता है। संसद की अनेक समितियों से जुड़े अरुण साव के पास व्यापक अनुभव है जो उनकी दावेदारी को मजबूत कर रहा है।”

कांग्रेस के द्वारा साहू समाज के साथ किये गए छल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि – ” पूर्व में ताम्रध्वज साहू को के हाथों प्रदेश की कमान देने की बात सामने आई थी लेकिन बाद में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया।

अरुण साव की कार्यशैली को लेकर उन्होंने लिखा है कि – “किसी भी विषय पर तार्किक रूप से निर्णय लेने की उनकी क्षमता अद्भुत-अद्वितीय है। इनके ही नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुमुंखी विकास होगा।

छत्तीसगढ़ की 52 फीसदी आबादी ओबीसी वर्ग में साहू समाज का राज्य में खासा राजनीतिक प्रभाव है। राज्य की राजनीति में लगभग 23% साहू समुदाय छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक प्रमुख वोट बैंक है, इसे दृष्टिगत रखते हुए अरुण साव के हाथों मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपा जाना उचित होगा।”

उल्लेखनीय है कि मुरितराम साहू पूर्व में तीन बार विधानसभा व दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और अल्पमतों से पीछे रह गए थे। वर्तमान में प्रदेश साहू समाज में संरक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।