Korba: अलर्ट मोड में पुलिस, सरहद पर पैनी नजर..और गुंडे बदमाशो पर 110 की कार्यवाही…

0
355

कोरबा।जिले में कई ऐसे बदमाश हैं जिनकी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई जा रही है। उन पर थानों में तीन या तीन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं ऐसे बदमाशों के खिलाफ धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एसडीएम व तहसील कार्यालय में बांडओवर की कार्रवाई भी करने कहा गया है।

बता दें कि जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने सरहद पर पुलिस की पैनी निगाह होगी। इसके लिए राज्य व पड़ोसी जिले की पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर जांच पड़ताल की जाएगी। जिला पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर सरहदी इलाके में नाके का चिन्हांकन शुरू कर दिया है, ताकि जवानों की तैनाती की जा सके।

4 जिला बदर तो 82 को माफी

जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराध के आधार पर सूची तैयार की गई है। जिसके मुताबिक वर्तमान में 105 निगरानी बदमाश, 106 गुंडा बदमाश हैं, जबकि 82 ऐसे हैं जिनके व्यवहार में पुलिस की समझाइश के बाद सुधार हुआ है। वे अपराध से तौबा कर चुके हैं। उनका नाम माफी बदमाश में शामिल किया गया है। वहीं चार के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई हुई है।