KORBA:  अवैध कब्जे की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर.. मुख्य मार्ग में बेशकीमती जमीन पर हो रहा था कब्जा…

0
485

कोरबा। निहारिका घंटाघर के समीप बेशकीमती जमीन पर बने रहे अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चला है। शबरी एंपोरियम के बगल में बन रहे बिल्डिंग की शिकायत के बाद कार्यवाही की गई है।

बता दें कि घंटाघर के समीप शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज के सामने शबरी एंपोरियम के बगल में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प को आवंटित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर भवन निर्माण करा दिया गया था जिसको जिला प्रशासन ने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से ढहाया गया है।
जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हस्तशिल्पयों के लिए आवंटित जमीन खसरा नंबर 235/1 जिस पर कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा किया जा रहा है जिनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया था जिनका संतोषजनक जवाब नहीं आने पर बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है।