KORBA: आखिर किसने मारा पूर्व गृहमंत्री के पुत्र को.. शक की सुई दोस्त से बने दुश्मनों पर…

1210

कोरबा। पूर्व गृहमंत्री के सुपुत्र का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे मारने वाले सख्स को बस से उतारने की जिद्द कर रहे है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर संदीप कंवर को कौन मारा या मरवाया? मामले को समझने वाले जानकारों की माने तो संदीप कंवर को मरवाकर उसका वीडियो वायरल करना एक प्रिप्लानिंग का हिस्सा है। क्योंकि कभी दोस्त रहे उनके दुश्मन की कल कोर्ट में एक मामले की सुनवाई थी और वे उपस्थित नही हुए थे और रात को उनके साथ मारपीट हुई।

 

बता दें कि बीती रात पूर्व गृहमंत्री के पुत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बस के ड्राइवर को मारने वाले को उतारने को कह रहे है। बस संचालक के समर्थक बस में नही होने की बात कह रहे है तो संदीप कंवर बस के सामने लेटकर मारने वाले को उतारने कह रहे है। अब अगर बात मारने वाले कि करें तो यह बड़ा सवाल है कि आखिर आदिवासी नेता के सुपुत्र को मारा किसने ?हालांकि उनके शराब के नशे में बने वीडियो का शार्ट कर एक अलग रंग देने का प्रयास किया। जिससे बेदाग छवि के नेता ननकी राम कंवर को बदनाम किया जा सके।

 

दिन में सुनवाई और रात में मारपीट

 

बताते चले कि शुक्रवार को संदीप कंवर वर्सेस देवेंद्र पाण्डे केस में कोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई के दैरान प्रतिवादी तो कोर्ट में उपस्थित नही हुए पर वादी दिनभर कोर्ट में उपस्थित रहे। अब कोर्ट में बड़े नेता को घसीटने के मामले के बाद उनके साथ मारपीट होने की बात कही जा रही है।